"हल्द्वानी - होली से पहले हल्द्वानी में मिलावटखोरी का खतरा, खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसी कमर"

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) हल्द्वानी में होली के त्योहार के नजदीक आते ही, खाद्य पदार्थों में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। इसके मद्देनज़र, खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य सैंपलिंग की कार्रवाई के साथ-साथ मोबाइल खाद्य विश्लेषणशाला वैन के माध्यम से भी खाद्य पदार्थों की जांच शुरू की है।

बता दे की, इस मोबाइल वैन में उपभोक्ता ₹50 जमा करके खाद्य पदार्थों की नमूने की जांच करवा सकते हैं। इसके अलावा, मिलावट की संभावना और सैंपल फेल होने पर विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
दरअसल, खाद्य सुरक्षा विभाग के उपायुक्त राजन सिंह कठैत ने बताया कि इस मोबाइल वैन के माध्यम से लोग अपने खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता को चेक कर सकते हैं और साथ ही लोगों को खाद्य पदार्थ में मिलावट को लेकर जागरूक करने का भी किया जा रहा है।

वही, अगर खाद्य पदार्थ में किसी तरह की कोई शिकायत का मामला सामने आता है, तो उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 18001804246 पर शिकायत कर सकते हैं।