‘’डी.पी.एस. हल्द्वानी में क्रिकेट का महासंग्राम: टीम D ने जीता खिताब’’

 | 
‘’डी.पी.एस. हल्द्वानी में क्रिकेट का महासंग्राम: टीम D ने जीता खिताब’’

हल्द्वानी -( जिया सती ) शनिवार, दिनांक 6 दिसंबर 2025 को डी.पी.एस. हल्द्वानी परिसर में उत्साह और जोश से भरपूर फादर क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा टॉस कर किया गया। खेल मैदान में अभिभावकों की उपस्थिति और जोश ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

प्रतियोगिता में अभिभावकों की कुल पाँच टीमों ने हिस्सा लिया, जिनके बीच लीग मैच बेहद रोमांचक रहे। फाइनल मुकाबला टीम B और टीम D के बीच खेला गया। टीम B ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए, जिससे उन्होंने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य प्रस्तुत किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम D ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम D ने केवल 6 ओवरों में 2 विकेट खोकर 121 रन बनाकर जीत हासिल की। दोनों टीमों द्वारा प्रस्तुत खेल ने दर्शकों की तालियाँ बटोरीं और पूरे मैच को अत्यंत मनोरंजक बना दिया।

उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर श्री अभिनव को मैन ऑफ़ द मैच तथा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। उन्होंने नाबाद 63 रन बनाए और 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। वहीं, 4 विकेट झटकने पर श्री लोकेश को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। इस आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या, सभी कोऑर्डिनेटर्स, शिक्षकगण और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

WhatsApp Group Join Now