देहरादून- कर्नल अजय कोठियाल को सुरक्षा गार्ड नियुक्ति पत्र जारी करने वाली कंपनी की होगी जांच, कठित हुई टीम

 | 

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में मानव संसाधन की आपूर्ति करने वाली आउटसोर्स एजेंसी ए स्क्वायर को विभाग ने नोटिस भेजा है। इस एजेंसी ने हाल में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को सुरक्षा गार्ड पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया था। 8475 रुपये मासिक वेतन की इस नौकरी के लिए उनसे 25 हजार रुपये लिए गए थे। जिसकी कोई रसीद भी उन्हें नहीं दी गई। पूरे मामले में कर्नल कोठियाल इस नियुक्ति पत्र को लेकर सचिवालय में अपर सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास के पास पहुंचे। इसके बाद विभागीय सचिव एचसी सेमवाल ने प्रकरण की तत्काल जांच के आदेश निदेशालय को दिए हैं। 

10 दिन के भीतर पेश करने होगी रिपोर्ट

बता दें कि पूरे मामले में उप निदेशक एसके सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनसे 10 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का कहा गया है। सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास एचसी सेमवाल के मुताबिक इस मामले में जांच अधिकारी ने आउटसोर्स एजेंसी ए स्क्वायर को नोटिस भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी है। साथ ही नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल की व्यवस्था, राशि क्यों और किस मद में ली गई समेत अन्य कई बिंदुओं पर भी ब्योरा मांगा गया है।

WhatsApp Group Join Now