बरेली में लोटस इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को आफिस में घुसकर गोली मारी, हालत गंभीर

 | 

आफिस में घुसकर मारी गई अभिषेक अग्रवाल को गोली

लोटस इंस्टीट्यूट में फायरिंग कर हमलावर छात्र फरार

कुछ दिन पहले छात्र ने प्रोफेसर के साथ की गाली-गलौज

कॉलेज से निष्कासित करने पर छात्र बना जान का दुश्मन

चेयरमैन पर किया जानलेवा हमला, तलाश में जुटी पुलिस

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में लोटस इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल पर उनके आफिस के अंदर जानलेवा हमला हुआ है। संस्थान के ही एक छात्र में आफिस में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी। हमले में अभिषेक अग्रवाल के चेहरे में गोली धंस गई। गंभीर रूप से घायल चेयरमैन को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शाहजहांपुर रोड स्थित लोट्स इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल दोपहर 1 बजे अपने आफिस में बैठे थे। अचानक बीफार्मा थर्ड ईयर में पढ़ने वाला बरेली के मोहल्ला जाटवपुरा निवासी एक छात्र आफिस में दाखिल हुआ और तमंचे से चेयरमैन पर गोली चला दी। चेहरे में गोली लगते ही चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल खून से लथपथ होकर गिर पड़े। इस बीच हमलावर छात्र वहां से भाग निकला। स्टाफ वाले तुरंत ही घायल चेयरमैन को भोजीपुरा ले गए और उन्हें इलाज के लिए एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि हमलावर छात्र ने कुछ दिन पहले प्रोफेसर प्रेम के साथ गाली-गलौज की थी। इसे लेकर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया था। उसी को लेकर उसने अब चेयरमैन पर हमला किया है। थाना फरीदपुर पुलिस इंस्टीट्यूट के चेयरमेन पर हमले में शामिल छात्र की तलाश में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now