हल्दूचौड़- इनरव्हील क्लब और चिल्ड्रेंस अकैडमी की पर्यावरण संरक्षण की मुहिम जारी, आज यहाँ पर किया संकल्प पूरा

 | 

आज इनरव्हील क्लब शाइनिंग हल्द्वानी एवं चिल्ड्रन’स अकैडमी हल्दचौड के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।इंनेर्वहील क्लब की सदस्यों ने कहा आज जिस तरह से जगह जगह पेड़ काटे जा रहे है उससे लगातार पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। अगर पर्यावरण को संरक्षित करना है तो हम सभी को पौधें लगाकर अपने और अपने आगे आने वाली पीढ़ियों को जीवित रख सकते हैं।पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में सभी सदस्यों ने आवला,तेजपत्ता,जामुन,कठल,आदि वृक्षारोपण किया गया ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मीना रावत , नीलम शर्मा , रेनु अधिकारी, रेनु कार्की,मोहिनी रावत , कविता पाठक , नमिता जोशी , मंजु पाठक , नीरू भट्ट , जया जयसवाल , प्राची बिष्ट , विनीता जोशी , निशा धोनी , अंजु पंत आदि वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ।

पंचवटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 15 औषधीय पोधे लगाए गए , क्लब द्वारा ये संकल्प लिया गया कि 

“पौधों को लगाने से ज़्यादा ज़रूरत है पौधों को ज़िंदा रखना।”