‘’शैमफोर्ड स्कूल में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का सफल आयोजन, भविष्य के लिए तैयार होंगे कैडेट्स‘’

 | 

हल्द्वानी - ( जिया सती ) शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में एनसीसी सीनियर डिवीजन/विंग के लिए सत्र 2025-26 हेतु भर्ती प्रक्रिया के तहत एक स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों के चयन के लिए शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा दोनों आयोजित की गईं। इस प्रक्रिया की निगरानी 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा (सेवा मेडल) की अगुवाई में की गई। उनके साथ नायब सूबेदार नारायण सिंह, हवलदार इंदर सिंह, एएनओ लेफ्टिनेंट पान सिंह और सीटीओ महेंद्र सिंह पवार ने आयोजन में सहयोग किया।

परीक्षा के दौरान छात्रों को विभिन्न शारीरिक परीक्षणों से गुजरना पड़ा, जिनमें दौड़, पुशअप्स, सिटअप्स, शटल रन, पार्शियल कर्लअप तथा शारीरिक मापदंडों की जांच शामिल थी। छात्रों में एनसीसी सीनियर डिवीजन में शामिल होने को लेकर विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। शारीरिक परीक्षा के साथ ही मेडिकल परीक्षण भी किया गया, जिसके आधार पर कुल 25 योग्य कैडेट्स का चयन किया जाएगा।

इस आयोजन के दौरान विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकेडमिक्स अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय और प्रशासनिक अधिकारी बीएस मनराल सहित अन्य गणमान्यजनों ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने एनसीसी की भूमिका और अनुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

WhatsApp Group Join Now