"हल्द्वानी - दी आनंदा अकादमी के छात्रों ने 12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में लहराया परचम, जानिए कौन जीता मैडल"

 | 
"हल्द्वानी - दी आनंदा अकादमी के छात्रों ने 12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में लहराया परचम, जानिए कौन जीता मैडल"

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) हल्द्वानी में दिनांक 30 अगस्त 2025 को दी आनंदा अकादमी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र लव्यांश मेहरा (कक्षा II-B) और छात्रा सोम्या मेहरा (कक्षा V-A) ने नैनीताल में आयोजित 12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय का नाम गर्व से रोशन किया है।

बता दे की, लव्यांश मेहरा ने अंडर-9 ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोम्या मेहरा ने अंडर-11 ओपन कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया।
यह उपलब्धि छात्रों की अथक मेहनत, एकाग्रता और शिक्षकों के मार्गदर्शन का उत्कृष्ट उदाहरण है। विद्यालय परिवार उनके इस शानदार प्रदर्शन पर गर्व करता है और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता है।

साथ ही, विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, निदेशिका दीक्षा बिष्ट तथा प्रधानाचार्या माया बिष्ट ने दोनों छात्र-छात्राओं को इस सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वही, दी आनंदा अकादमी को उम्मीद है कि ये युवा प्रतिभाएँ इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, नगर और देश का नाम रौशन करते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now