‘’ हल्द्वानी - दी आनंदा अकडेमी की छात्रा सृष्टि ने खेलो इंडिया वुशु स्टेट लीग 2025 में जीता स्वर्ण पदक’’

 | 
‘’ हल्द्वानी - दी आनंदा अकडेमी की छात्रा सृष्टि ने खेलो इंडिया वुशु स्टेट लीग 2025 में जीता स्वर्ण पदक’’

हल्द्वानी - ( जिया सती ) दी आनंदा अकडेमी, हल्द्वानी की छात्रा सृष्टि थापा ने खेलो इंडिया वीमेंस वुशु स्टेट लीग 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व नगर का नाम रोशन किया है। कक्षा 6-B की छात्रा सृष्टि ने इस प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन किया और कठिन मुकाबले के बावजूद प्रथम स्थान हासिल किया।

सृष्टि की यह उपलब्धि उसकी निरंतर मेहनत, अनुशासन और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है। राज्य स्तरीय इस प्रतिस्पर्धा में उसका प्रदर्शन प्रेरणादायक रहा, जिससे यह साबित होता है कि लगन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

विद्यालय के प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह बिष्ट, निदेशिका श्रीमती दीक्षा बिष्ट और प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट सहित पूरे विद्यालय परिवार ने सृष्टि को बधाई दी है। सभी ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वह आगे भी इसी तरह सफलता की ऊँचाइयों को छूती रहेगी।

WhatsApp Group Join Now