"हल्द्वानी - दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान दिवस पर खास आयोजन,जानिए आखिर किसने मारी बाजी"
 

 | 

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस आयोजन में कक्षा 3 से 9 और 11 तक के छात्रों द्वारा बनाए गए नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए गए।

बता दे की,कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें के.के. पांडे, डॉ. योगेश जोशी, रजत और शुभम शामिल थे। आयोजन में उन छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने मॉडल प्रस्तुत किए।

वही, कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जहां विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, 27 फरवरी को आयोजित इंटरहाउस साइंस क्विज के विजेताओं को भी उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 

WhatsApp Group Join Now