"हल्द्वानी - २२वाँ स्थापना दिवस पर कुछ खास हुआ आर्यमान बिरला इंस्टिट्यूट में, जानिए क्या!"

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग ने अपना २२ वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बिड़ला परिवार के शिक्षा में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता लाना भी है।

बता दे की, विद्यार्थियों ने कविता, भाषण, नुक्कड़ नाटक, नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय परिसर में पुस्तक चिह्न बनाना, पुस्तक आवरण बनाना और समाचारपत्रों से क्राफ्ट की वस्तुएं बनाने जैसे क्रियाकलाप आयोजित किए गए, जिनका मुख्य विषय ऊर्जा संरक्षण था।

दरअसल, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छता और ऊर्जा संरक्षण के संदेश को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया। कक्षा ९ के विद्यार्थियों ने सामाजिक स्वच्छता और ऊर्जा संरक्षण विषय पर जागरूकता रैली में भाग लिया।
साथ ही, विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आश्रय सेवा समिति, हिमालयन सेवा संस्थान और वंदेमातरम धर्मार्थ संस्थान की यात्रा की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पिछले सत्र में आयोजित वार्षिक खेल मेले से अर्जित धनराशि को इन संस्थानों को वित्तीय सहायता के रूप में दिया गया।
वही, वंदेमातरम धर्मार्थ संस्थान के सहयोग से नगर में पशुओं के लिए जल भंडारण हेतु सीमेंट के पात्रों की व्यवस्था की गई। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।