हल्द्वानी - पाल स्कोडा काईलेक का धमाकेदार लॉन्च, सुरक्षा और आराम की हैं यह सवारी 

 | 
पाल स्कोडा ने एक भव्य समारोह के साथ नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, स्कोडा काईलेक को लॉन्च किया। एसएम पाल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश पाल, डायरेक्टर मीरा पाल, प्रतीक पाल और तुषिका पाल सहित मुख्य अतिथि सुभाष चंद एवं अनीता चंद ने स्कोडा काईलेक को हल्द्वानी के ग्राहकों के लिए प्रस्तुत किया। 
भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई स्कोडा काईलेक, अपने आधुनिक लुक, दमदार इंजन और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ ऑटोमोबाइल जगत में तहलका मचाने के लिए तैयार है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। पाल स्कोडा के सीईओ गिरीश नेवालिया ने कहा, "स्कोडा काईलेक भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार डिज़ाइन की गयी है, और यह सुरक्षा और आराम का बेजोड़ मिश्रण है।" 
स्कोडा काईलेक की शानदार डिज़ाइन और परफॉर्मेंस का अनुभव करने के लिए ग्राहकों ने भारी मात्रा मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और साथ ही इसे भरपूर सराहना भी दी। पाल स्कोडा के जीएम नंदन रावत ने बताया की "यह कार 27 जनवरी 2025 से ग्राहकों के लिए पाल स्कोडा की डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।"
WhatsApp Group Join Now
News Hub