Shemford School - शैमफोर्ड स्कूल का छात्र बना बाल वैज्ञानिक , 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में किया अपना शोध प्रस्तुत
 

 | 

शैमफोर्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल के बाल वैज्ञानिक अक्षत गिरी ने भोपाल में आयोजित 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस राष्ट्रीय आयोजन में उत्तराखंड राज्य के 16 बाल वैज्ञानिकों के दल में नैनीताल जिले से शैमफोर्ड स्कूल के कक्षा 9 के छात्र अक्षत गिरी ने मार्गदर्शक अंजू भट्ट के निर्देशन में अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत किया। 

यह राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, एनसीएसटीसी द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें प्रत्येक वर्ष ब्लॉक, जनपद और राज्य स्तर से चयनित बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुतियां देते हैं। इस वर्ष के आयोजन में देशभर के 700 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक, साथ ही गल्फ को-ऑपरेटिव काउंसिल के देशों (बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ओमान, कतर और सउदी अरब) के विद्यार्थी भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों और छात्रों के बीच फेस टू फेस संवाद आयोजित किया गया, जिससे सभी को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं।

अक्षत गिरी ने इस कार्यक्रम में किसानों के लिए पेस्टिसाइड्स के सही उपयोग पर आधारित एक मोबाइल एप्लिकेशन प्रस्तुत किया। इस एप्लिकेशन का उद्देश्य किसानों को कृषि में पेस्टिसाइड्स के इस्तेमाल के बारे में सही जानकारी देना है। यूकॉस्ट के महानिदेशक ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी और राज्य में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूकॉस्ट के प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

इस आयोजन में अक्षत को विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर और मार्गदर्शक अंजू भट्ट, तथा प्रिंसिपल संतोष पांडेय ने बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने अक्षत को उनके क्रिएटिव विचारों को अमल में लाने के लिए मंच प्रदान करने और हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

WhatsApp Group Join Now