"हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना: जंगल में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, पुलिस तलाश रही मौत के कारण''

हल्द्वानी -( जिया सती ) हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर उस समय सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने जंगल के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। यह स्थान एस-बैंड के आगे जंगल में है, जहाँ शव लावारिस हालत में पड़ा मिला। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शव के पास एक स्कूटी भी खड़ी मिली है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक मौके पर अकेला आया होगा।

पुलिस जांच में मृतक की पहचान कौशल कुमार सती के रूप में हुई है, जो हल्द्वानी के जज फार्म इलाके के निवासी थे। कौशल कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करते थे। फिलहाल उनकी मौत के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। शव मिलने के कारण पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है, जबकि स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
