"देहरादून में सनसनीखेज ठगी, पूर्व OSD और पुलिसकर्मी समेत गैंग पर केस दर्ज"

 | 

देहरादून - (निधि अधिकारी) उत्तराखंड के देहरादून में एक और बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी और उनके गैंग के खिलाफ दिल्ली के एक कारोबारी से 70 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह गैंग कई राज्यों के कारोबारियों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।

बता दे की, आरोपियों में एक दिल्ली पुलिस का एएसआई भी शामिल है। माणिक खुल्लर निवासी जोर बाग, नई दिल्ली की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि उनका परिचित आशु मोरे दिल्ली यातायात पुलिस में एएसआई है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर माणिक खुल्लर को सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा दिया।

दरअसल, आरोपी सौरभ वत्स ने खुद को उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव का सहायक बताया। उसने माणिक खुल्लर को 30 लाख रुपये का निवेश करने के लिए कहा, जिससे राज्य के सभी 13 जिलों में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का टेंडर मिलेगा। इस टेंडर के नाम पर मार्च 2023 में कुल 48 लाख रुपये ले लिए गए। बाद में आरोपियों ने एक और टेंडर का लालच दिया, जिसमें सोलर स्ट्रीट लाइट सप्लाई का झांसा दिया गया।

वही, पीड़ित का आरोप है कि गैंग ने उनसे कुल 70 लाख रुपये की ठगी की। शहर कोतवाल ने बताया कि शिकायत पर आठों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पीसी उपाध्याय, सौरभ वत्स गैंग के खिलाफ देहरादून में ठगी का आठवां केस है। पिछले साल इस गैंग के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हुए। मामले में सौरभ वत्स और पीसी उपाध्याय पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now