"पिथौरागढ़ में एक हफ्ते से बंद सड़कें, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं, आंदोलन की चेतावनी"

पिथौरागढ़ - (निधि अधिकारी) पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील क्षेत्र में तीन गांवों - दारमा, मदरमा और मवानी दवानी को जोड़ने वाली दो सड़कें एक सप्ताह से बंद हैं। इसके कारण लगभग 2000 लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। ग्रामीण सड़क पर जमा मलबे और पहाड़ी से गिरते बोल्डरों के बीच जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। वाहनों की आवाजाही ठप है और ग्रामीणों के साथ ही विद्यार्थी मलबे के बीच पैदल सफर करने के लिए मजबूर हैं।

बता दे की , ग्रामीणों को उम्मीद थी कि प्रशासन जल्द ही सड़कें खोल देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। ग्रामीण खगेंद्र सिंह धामी, देवेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, हंसा देवी ने कहा है कि प्रशासन के दावे बेअसर साबित हो रहे हैं और उन्होंने जल्द सड़कों के न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

वही, ग्रामीणों को राशन, सब्जी सहित अन्य दैनिक जरूरत की सामग्री पीठ पर ढोकर घर पहुंचानी पड़ रही है।