"नैनीताल जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 21 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित"

नैनीताल/ हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) आज 20 जुलाई 2025 को भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने आगामी 21 जुलाई को नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा “रेड अलर्ट” जारी किए जाने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए अहम कदम उठाए हैं।

आपको बता दे की, जिलाधिकारी वंदना ने जानकारी दी कि संभावित भूस्खलन, सड़कों के अवरुद्ध होने, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव जैसे खतरों को देखते हुए जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार, 21 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।

साथ ही, सुरक्षा उपायों के तहत सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि, अधिकारी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने और समन्वय बनाए रखने के लिए अपने कार्यालयों में उपलब्ध रहें।
वही, प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वह मौसम की गंभीरता को समझें और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें।