"नैनीताल - बेतालघाट में बारिश का कहर, सड़क बंद, बोर्ड परीक्षार्थी फंसे, प्रशासन कब करेगा समाधान"

 | 

नैनीताल - (निधि अधिकारी) उत्तराखंड के बेतालघाट ब्लॉक में मूसलाधार बारिश के कारण एक बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। रिखोली-हरीनगर-दानखोरी-बनखेता-भड़कीला गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग भारी मलबा आने से बंद हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों, वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी बोर्ड परीक्षार्थियों को हो रही है, जिन्हें 10 किलोमीटर पैदल चलकर ऊंचाकोट राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जाना पड़ रहा है। रिखोली इंटर कॉलेज के शिक्षक अमित पाठक ने बताया कि बारिश के कारण रिखोली-हरीनगर मार्ग में कई जगह मलबा गिरा है, जिससे सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।

पूर्व ग्राम प्रधान प्रताप बोहरा ने इस समस्या पर चिंता जताते हुए विभागीय अधिकारियों से सड़क को जल्द से जल्द साफ करके आवाजाही शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्याएं बारिश के मौसम में बढ़ जाती हैं और स्थानीय प्रशासन को इसके लिए पहले से तैयारी करनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now