"रुद्रपुर में बड़े बदलाव की तैयारी, डीएम के आदेश से अतिक्रमण हटेगा, सड़कें होंगी चौड़ी"

रुद्रपुर- (निधि अधिकारी) रुद्रपुर में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने इंदिरा चौक से डीडी चौक, डीडी चौक से अटरिया मोड़, काशीपुर बाईपास और किच्छा बाईपास के अलावा बस स्टेशन के पास सड़कों को चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दे की, डीएम ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए तुरंत नोटिस देने के लिए कहा है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए नोटिस देने का काम करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही, डीएम ने कल्याणी नदी के अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से कल्याणी नदी का वास्तविक प्रवाह बाधित हो रहा है, जिससे वर्षाकाल में बाढ़ की स्थिति होने से क्षेत्र की जनता को खतरा बना रहता है।
वही, इस बैठक में एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।