हल्द्वानी- राजेन्द्र नगर वार्ड 12 से पार्षद प्रत्याशी प्रीति आर्या ने भरा नामांकन,बोली करूंगी हर समस्या का समाधान
Updated: Dec 29, 2024, 19:26 IST
|
सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति आर्या ने समर्थकों के साथ राजेन्द्र नगर वार्ड 12 से पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रीति आर्या ने कहा अगर जनता ने मौका दिया तो इलाके का चौमुखी विकास किया जायेगा। इस क्षेत्र में काफ़ी समस्याएं हैं जिसका समाधान आज़ तक नहीं किया गया हैं।प्रीति आर्या ने कहा पार्षद के तौर पर जनता के द्वार द्वार तक जाएंगे इलाके की हर समस्या को अपनी समस्या समझ कर समाधान करेंगे।
इस मौके पर समाजसेवी विपिन गुप्ता जीत सिंह ने कहा प्रीति आर्या से लोगों को काफी उम्मीद है।
युवा नेता हेमन्त साहू ने कहा प्रीति आर्या के पार्षद बनने पर राजपुरा में सीवर लाईन के निर्माण महिलाओं को इलाके में ही रोज़गार मुहैया करवाना सड़कों व नलियों की व्यवस्था को ठीक करना प्राथमिकता में रहेगा।
इस मौके पर समाजसेवी विपिन गुप्ता बैनेट चरन जीत नरेंद्र कुमार आर्या लोकेश साहू खेमराज साहू जया कश्यप कुंदन नेगी मोनू आर्या बसन्ती टम्टा रिंकू शर्मा समेत तमाम लोगों थे।
WhatsApp Group
Join Now