हल्द्वानी - पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की प्रतिभा परिहार ने किक बॉक्सिग में जीता सिल्वर पदक 

 | 

हल्द्वानी -चाणक्य ला कॉ लेज रूद्रपुर द्वारा आयोजित महिला बॉक्सिग प्रतियोगिता मेें पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की तृतीय सेमेस्टर बी0बी0ए0 की मिस प्रतिभा परिहार ने सिल्बर पदक प्राप्त किया। “किक बाक्सिंग” के अलावा वह मार्शल आर्ट में भी पारंगत हैं।


उनकी इस सफलता के लिए पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन नारायण पाल, सी0ई0ओ0 निर्भय पाल एंव निदेशक प्रो0 के0के0 पाण्डे ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके अपने माता पिता, कॉलेज , शहर एवं प्रदेश का नाम भी रोशन करें। पाल कालेज के समस्त परिवार की शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

WhatsApp Group Join Now