शैमफोर्ड स्कूल के प्रणव परिहार ने जीता इन्टर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

 | 

 हल्द्वानी- ( रेनू मेहता) - जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर  में आयोजित इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

 

 गुरुवार को खेले गए बालकों के अंडर 19 सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में शैमफोर्ड स्कूल के प्रणव सिंह परिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राइट स्टार एकेडमी स्कूल जसपुर के अमोघ सिंह को सीधे सेट्स में 21-12, 21-16  से हराकर गोल्ड मेडल जीता। अंडर 14 में गर्वित भट्ट एकल प्रतियोगिता में उप विजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में नैनीताल एवं उधमसिंह नगर जिले के लगभग 20 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

 

विद्यालय के प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकडेमिक्स अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल ने विजेता प्रतिभागियों एवं कोच रवींद्र कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाऐं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

WhatsApp Group Join Now
News Hub