यात्रीगण ध्यान दें: ये ट्रेनें हुई चार दिनों तक रद और साथ ही बदला रूट, देखे लिस्ट 

 | 

हरिद्वार जिले के लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन अगले कई दिन तक रद् रहेंगी। इसके अलावा कई रेलगाड़ियों को रूट भी बदलकर चलाया जाएगा। शाहजहांपुर रेलवे यार्ड में रिमॉडलिंग के कारण रेलवे ने 28 जुलाई तक यह बदलाव किया है। इसके दौरान करीब 45 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे लखनऊ से शाहजहांपुर होकर पीलीभीत तक एक नया ट्रेन रूट बना रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत शाहजहांपुर रेलवे यार्ड की रिमॉडलिंग का काम आज से शुरू होना है। यार्ड की रिमॉडलिंग के कारण रेल विभाग को गुरुवार यानी आज से अगले सात दिन तक कई ट्रेनें रद् करनी पड़ी हैं।

इन ट्रेनों में  लक्सर से होकर गुजरने वाली 04511-12 सहारनपुर प्रयागराज सहारनपुर एक्सप्रेस, 04265-66 बनारस देहरादून बनारस एक्सप्रेस, 05011-12 चंडीगढ़-लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस चार दिन के लिए बंद की गई हैं, जबकि लक्सर से बुजरने वाली 05211-12 अमृतसर दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस को एक दिन के लिए रद् किया गया है। इनके अलावा कई रेलगाड़ियों का रूट भी बदला गया है। 02588 जम्मूतवी से गोरखपुर एक्सप्रेस, 05098 जम्मूतवी से भागलपुर एक्सप्रेस का रूट बदलने के कारण ये गाड़ियां भी लक्सर से होकर नहीं गुजरेंगी।

इसके साथ 05211 दरभंगा से अमृतसर एक्सप्रेस, 03151-52 कोलकाता जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, 02332 जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस और 02318 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को लेट चलाया जाएगा। लक्सर स्टेशन के वेंडर बालमुकुंद और प्रमोद कुमार ने बताया कि लक्सर से होकर ट्रेने पहले ही बहुत कम चल रही हैं।