"एक पेड़, एक संकल्प: यूथ भारती ने पर्यावरण के लिए बढ़ाया कदम, हल्द्वानी में हरियाली की पहल’’

हल्द्वानी - (जिया सती ) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूथ भारती फाउंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। फाउंडेशन ने तराई पूर्वी वनप्रभाग के सहयोग से गौला रेंज के विंड एनर्जी परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' के संकल्प का अनुसरण करते हुए सभी ने एक-एक पौधे का रोपण किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में हल्दू, शीशम, जामुन, नींबू आदि प्रजाति के सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। यूथ भारती फाउंडेशन के स्वयंसेवकों और वन कर्मियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी हिमांशु बागरी ने कहा कि यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू होकर हरेला पर्व तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

यूथ भारती के संयोजक डॉ. गौरव गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है और यूथ भारती इस दिशा में युवाओं को जागरूक करने के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम के अंत में यूथ भारती के मीडिया प्रभारी अरविंद मलिक ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम है।