‘’अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर यूथ भारती फाउंडेशन ने "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ " थीम पर लगाया योग शिविर ‘’

 | 

हल्द्वानी - ( जिया सती ) उत्तराखंड में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूथ भारती फाउंडेशन उत्तराखंड और दिव्य योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" थीम पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर तीनपानी स्थित न्यू बाल संसार स्कूल परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भाग लेकर योग की विभिन्न क्रियाओं को अपनाया और स्वस्थ जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

इस कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षिका योगाचार्य दिव्या उपाध्याय रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों को योग की उपयोगी और सरल विधियाँ सिखाईं। उन्होंने बताया कि योग सिर्फ एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का भी माध्यम है। योगाचार्य दिव्या ने प्रतिभागियों को बताया कि नियमित योग अभ्यास से न केवल तनाव कम होता है, बल्कि शरीर भी विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रहता है।

यूथ भारती फाउंडेशन उत्तराखंड के संयोजक डॉ. गौरव गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग जीवन के हर पहलू में संतुलन लाने और मानव के समग्र विकास में सहायक है। उन्होंने योग को न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक और वैश्विक कल्याण का भी एक माध्यम बताया।

फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अरविन्द मलिक ने कहा कि "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" की थीम इस वर्ष के आयोजन का मूल संदेश है, जो योग के माध्यम से पर्यावरणीय संतुलन और मानव स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर और मन को संतुलित करता है, बल्कि यह प्रकृति के साथ हमारे संबंध को भी मजबूत करता है।

इस शिविर में पंकज उपाध्याय, दीपक मेर, गौरव जोशी सहित अनेक महिलाओं, छात्रों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल से न केवल योग के प्रति जनजागरूकता बढ़ी, बल्कि लोगों में नियमित अभ्यास के प्रति रुचि भी जागृत हुई। यह आयोजन स्थानीय समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।

WhatsApp Group Join Now