हल्द्वानी - सिंटेसी इंटरनेशनल स्कूल में लगा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, प्रबंधक बोले शिक्षा के साथ ग्रामीणों क़ो रखने चाहते हैं स्वस्थ 

 | 

एक्यूप्रेशर व प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा विभिन्न शारीरिक समस्याओं के निदान करने और इस प्रक्रिया को आम जनता तक पहुचाने के उद्देश्य से   
 सिंटेसी इंटरनेशनल स्कूल कमलुवागांजा हल्द्वानी में आज से सात दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर को  आरोग्य मन्दिर संस्था जोधपुर, राजस्थान के  एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ हनुमान व मोहन राणा के सहयोग से चलाया जा रहा है। रोटरी क्लब हल्द्वानी के सदस्य कात्यायन रौतेला व आराध्यवर्धन सिंह के द्वारा भी शिविर में विशेष तौर पर सहयोग दिया जा रहा है।

प्रकृतिक चिकित्सा शिविर
आज शिविर का उद्घाटन हरकपुर क्वीरा स्थित सिंटेसी इंटरनेशनल स्कूल में निवर्तमान ग्राम प्रधान बी एस रावत, सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य डो.प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने सँयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ मोहन राणा ने कहा कि आज लोग प्राकृतिक चिकित्सा के प्राचीन विधियों से अनभिज्ञ हैं और इसलिए छोटी से छोटी परेशानी के लिए अन्य पद्धतियो पर निर्भर रहने के चलते ज्यादा समय व धन खर्च करते हैं जबकि भारतीय पद्धति से कोई भी यह स्वयं भी कर सकता है। प्रधानाचार्य डॉ.प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने कहा कि इससे ग्रामीणों में जागरूकता के साथ साथ उनके ही घर के नजदीक उपचार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रेमा रावत, रोटरी क्लब हल्द्वानी के कात्यायन रौतेला, आराध्यवर्धन सिंह, बी बी जोशी, के सी पंत, नंद किशोर, मोहन चंद्र जोशी, अश्विनी सारस्वत, अनुराधा थापा, दीपिका बिष्ट, कनिष्क उप्रेती, अंकित क्वीरा, कविता समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे। यह शिविर 18 अगस्त तक जारी रहेगा जिसमें कोई भी परामर्श व चिकित्सा का लाभ उठा सकता है।