‘’ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी कैंपस में नासा के वैश्विक अंतरिक्ष एम्बेसडर डॉ. रवि मार्गसहायम का प्रेरणादायक सत्र ‘’

हल्द्वानी - ( जिया सती ) ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी कैंपस में 24 जून 2025 को एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें नासा – कैनेडी स्पेस सेंटर, यूएसए के ग्लोबल स्पेस एंबेसडर डॉ. रवि मार्गसहायम ने छात्रों को संबोधित किया। यह सत्र न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बना।

डॉ. मार्गसहायम ने अपने व्याख्यान "अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस): बिल्डिंग अ प्लेस इन द स्काई फॉर ऑल ह्यूमन काइंड" के जरिए आईएसएस के निर्माण और उसमें सहयोग करने वाले विभिन्न देशों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे वैश्विक भागीदारी के माध्यम से यह अद्भुत अंतरिक्ष प्रयोगशाला संभव हो पाई है।

अपने दशकों लंबे नासा अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को ऊँचाई देने, वैज्ञानिक सोच को विकसित करने और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका सत्र प्रेरणादायक कहानियों और अनुभवों से भरा हुआ था, जिससे छात्रों में नया जोश देखने को मिला।
कार्यक्रम के अंत में कैंपस निदेशक डॉ. एम सी लोहनी ने कहा कि डॉ. मार्गसहायम की उपस्थिति ने छात्रों को नई दिशा दी है। उन्होंने इस सत्र को बेहद प्रभावशाली बताते हुए विश्वास जताया कि इससे विद्यार्थियों में विज्ञान और अंतरिक्ष अन्वेषण के प्रति रुचि और भी गहराएगी।