नैनीताल - जिम कॉर्बेट के जन्मदिन पर 'पहाड़ी अंग्रेज' शीर्षक बुक लाँच कल , वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पाण्डेय ने समेट रखी हैं कई अद्भुत कहानियां 

 | 
कल 25 जुलाई को प्रकृतिविद, शिकार कथाओं के लेखक एवं नरभक्षी संहारक एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट का 149 वां जन्मदिन है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रयाग पाण्डे द्वारा लिखित पुस्तक "पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट" का नैनीताल में विमोचन होगा। पुस्तक में जिम कॉर्बेट से जुड़ी हुई कई अनसुनी और अद्भुत कहानियां इसमें पढ़ने को मिलेंगी।
जीवन पर्यंत जिम कॉर्बेट के निकटतम सहयोगी रहे स्व. बाबू जगत सिंह नेगी के पौत्र श्री रवींद्र सिंह नेगी पुस्तक का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार श्री गणेश पाठक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक जगमोहन रौतेला पुस्तक को लेकर परिचयात्मक व्याख्यान देंगे। वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी. पाण्डे स्वागत भाषण देंगे। जबकि वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर विपिन चंद्रा आभार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार माधव पालीवाल करेंगे।
भारत भूमि और भारत के सर्वहारा वर्ग के प्रति जिम कॉर्बेट की हार्दिक आत्मीयता, लगाव एवं अपनेपन को लेकर "पहाड़ी अंग्रेज: जिम कार्बेट" हिंदी में लिखी गई पहली पुस्तक है।
"पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट" jim corbett book launch पुस्तक के लोकार्पण समारोह में पुस्तक की भूमिका के लेखक विजय तड़ागी समेत नैनीताल, कालाढुंगी, रामनगर, भवाली, भीमताल, चंपावत, लोहाघाट, हल्द्वानी आदि क्षेत्रों के जिम कॉर्बेट के प्रशंसक प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में दोपहर बारह बजे होगा।
Tags #jimcorbettnationalpark #jimcorbettnews #jimcorbettstory #jimcorbettbook #bookonjimcorbett 
WhatsApp Group Join Now