हल्द्वानी - आनंदा एकेडमी में धूमधाम में मनी गांधी जयंती, विद्यार्थियों ने जाना कैसे चल सकते हैं अहिंसा के रास्ते पर
Oct 2, 2024, 16:42 IST
|
हल्द्वानी / आनंदा अकेडमी में गाँधी जयंती धूम धाम से मनाई गई। गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यार्थियों को आज़ाद भारत की परिकल्पना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट और निदेशिका श्रीमती दीक्षा बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर की और विद्यार्थियों को सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के शुरू में ही *गांधी जी* और *लाल बहादुर शास्त्री* जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रबंधक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी स्वच्छता का ध्यान स्वयं रखना चाहिए और अपने देश और राष्ट्र के विकास में उन्हें भी अपना योगदान देना चाहिए तभी पर देश को आगे बढ़ा सकते हैं।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या माया विष्ट ने अपने भाषण में बच्चों को गांधी जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया । छात्रों ने अपने भाषण के द्वारा बताया कि किस प्रकार गांधी जी ने अहिंसा के बल पर हमारे देश को आजादी दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक,अध्यापिकाओं द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
WhatsApp Group
Join Now