"Uttarakhand - उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 43 अधिकारियों की पदोन्नति, लेकिन अस्थायी"

Uttarakhand - (निधि अधिकारी) उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां 43 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में हुई काउंसिलिंग के बाद इन अधिकारियों को विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तैनात किया गया है।

बता दे की, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने बताया कि विभागीय चयन समिति की सिफारिश पर इन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों को देहरादून, हरिद्वार, चमोली, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में तैनात किया गया है।

वही, इनमें सुनील कुमार, राकेश मोहन सकलानी, प्रमोद काण्डपाल, हरीश चंद्र रमोला, पुष्पा उप्रेती, महादेव मैठाणी, ज्योति कुमार पांडे, इंद्रा डिमरी, गणेश सिंह गड़िया, जगदंबा शाह और सुनीता उनियाल सहित 43 अधिकारी शामिल हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि इन अधिकारियों की पदोन्नति अस्थाई है और बिना पूर्व सूचना के किसी भी समय रद्द की जा सकती है।