Loksabha election 2024- कल नैनीताल ऊधमसिंह नगर के बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट करेंगे नामांकन, जानिए कहाँ और कितने बजे होंगी जनसभा
नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट 2024
हल्द्वानी - भारतीय जनता पार्टी का उधमसिंह नगर नैनीताल लोकसभा के प्रत्याशी माननीय अजय भट्ट कल दिनांक 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भट्ट कल प्रातः 11 बजे निर्वाचन कार्यालय रुद्रपुर में नामांकन दाखिल करेंगें। नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी रहेंगे।
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चन्दन बिष्ट ने जानकारी दी हैं कि नामांकन के बाद रुद्रपुर गाँधी पार्क र में एक जनसभा आयोजित की जाएगी। गौरतलब कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल 2024 को ईवीएम से वोट पड़ेंगे।
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट का इतिहास -
यह निर्वाचन क्षेत्र 2009 में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. 14 विधानसभा क्षेत्रों वाली लालकुआं , भीमताल , नैनीताल , हलद्वानी , कालाढूंगी , जसपुर , काशीपुर , बाजपुर , गदरपुर , रुद्रपुर , किच्छा ,सितारगंज , नानकमत्ता और खटीमा की विधानसभा की सीटें आती हैं. 2009 में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करण चंद सिंह बाबा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी के भगत सिंह कोश्यारी जीते थे, 2019 में फिर भाजपा के अजय भट्ट ने जीत हासिल की थी.
Tags - Ajay Bhatt Defence Minister, अजय भट्ट जीवन परिचय, अजय भट्ट कौन हैं?, अजय भट्ट सांसद, नैनीताल उधम सिंह नगर अजय भट्ट सांसद, Nainital MP Ajay Bhatt Biography, Uttarakhand Ajay Bhatt Political Careers, Ajay Bhatt Ranikhet MLA, रानीखेत पूर्व विधायक अजय भट्ट, Ajay Bhatt Education, MP Ajay Bhatt News, Nainital Udham singh Nagar Politics News.