हल्द्वानी-सुखियांचल टूर एंड ट्रेवल्स लाया है धार्मिक यात्रा का सबसे अच्छा पैकेज, ऐसे उठाये यात्रा का आनंद

पर्यटकों को देश और दुनियां की सैर कराने वाला सुखियांचल दूर एण्ड ट्रेवल्स द्वारा हर बार की तरह इस साल भी धार्मिक स्थलों की यात्रा करायी जा रही है। इस बार यात्रा नेपाल के काठमांडू एवं पशुपति नाथ, नैमिषारण्य, गुरू गोरखनाथ मंदिर, अयोध्या, चित्रकुट, काशी, विंधवासिनि माता, पोखरा, लुम्बिनि, मनोकामना मंदिर आदि जगहों पर करायी
 | 
हल्द्वानी-सुखियांचल टूर एंड ट्रेवल्स लाया है धार्मिक यात्रा का सबसे अच्छा पैकेज, ऐसे उठाये यात्रा का आनंद

पर्यटकों को देश और दुनियां की सैर कराने वाला सुखियांचल दूर एण्ड ट्रेवल्स द्वारा हर बार की तरह इस साल भी धार्मिक स्थलों की यात्रा करायी जा रही है। इस बार यात्रा नेपाल के काठमांडू एवं पशुपति नाथ, नैमिषारण्य, गुरू गोरखनाथ मंदिर, अयोध्या, चित्रकुट, काशी, विंधवासिनि माता, पोखरा, लुम्बिनि, मनोकामना मंदिर आदि जगहों पर करायी जा रही हैं। यह यात्रा आगामी 23 फरवरी से शुरू की जायेंगी। सुखियांचल दूर एंड ट्रेवल्स के मैनेजर शिवांश ने बताया कि यात्रा का एक निश्चित शुल्क रखा गया है जिसकी पूर्ण जानकारी सुखियांचल दूर एण्ड ट्रेवल्स के कार्यालय से ली जा सकती है।

हल्द्वानी-सुखियांचल टूर एंड ट्रेवल्स लाया है धार्मिक यात्रा का सबसे अच्छा पैकेज, ऐसे उठाये यात्रा का आनंद

उन्होंने बताया कि ट्रेवल्स द्वारा यात्रियों के लिए आने-जाने के लिए 2×2 लग्जरी गाड़ी और एसी बस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। यात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था बेहतरीन होटलों में की गई है। सभी यात्रियों के लिए भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। भोजन देशी घी में बनाकर मिलेगा। साथ ही दो समय की चाय भी दी जायेगी। यात्रा को बेहतर बनने के लिए यात्रियों को गाइड करने की पूरी सुविधा ट्रेवल्स द्वारा दी जाएगी।

 

कई सरकारी एवं गैर सरकारी यात्री ट्रेवल्स की बेहतरीन व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं। इस यात्रा के लिए मात्र 20 हजार रूपये शुल्क रखा गया है। यात्रियों की संख्या 40 होगी। 12 दिवसीस यात्रा में सुखियांचल ट्रेवल्स द्वारा यात्रियों को सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जाएंगी। यात्री 8394910004, 8394910005, 9997263706 नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।