हल्द्वानी-योग प्रतियोगिता में बीएलएम, गुरुकुल और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी, इन स्कूलों ने किया था प्रतिभाग

हल्द्वानी- उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन के बैनर तले एवं मणिकर्णिका एकेडमी तथा जिला योग एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीनियर में बीएलएम तथा सब जूनियर में गुरुकुल स्कूल विजेता बने। सीनियर वर्ग में दीक्षांत स्कूल उपविजेता रहा। मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक
 | 
हल्द्वानी-योग प्रतियोगिता में बीएलएम, गुरुकुल और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी, इन स्कूलों ने किया था प्रतिभाग

हल्द्वानी- उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन के बैनर तले एवं मणिकर्णिका एकेडमी तथा जिला योग एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीनियर में बीएलएम तथा सब जूनियर में गुरुकुल स्कूल विजेता बने। सीनियर वर्ग में दीक्षांत स्कूल उपविजेता रहा। मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तराखंड डा. बीआर पनेरू, एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी, समाजसेवी मनोज जोशी, कोषाध्यक्ष निश्चल जोशी, राखी जोशी , दीपक जोशी ने विजेताओं को मेडल्स व ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया।

हल्द्वानी-योग प्रतियोगिता में बीएलएम, गुरुकुल और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी, इन स्कूलों ने किया था प्रतिभाग
प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, बीएलएम एकेडमी, आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल, सेंट थेरेसा, निर्मला कॉन्वेंट, सेंट्रल स्कूल, एवोन स्कूल रामनगर, एमबीपीजी कालेज आदि से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बालकों में शिवम, ईशान्नग राज, हर्ष गडिय़ा, गौरांश, यथार्थ, अभिनव, वेदान्त, प्रियांशु ने स्वर्ण पदक, यथार्थ मेहता, चैतन्य, आयुष, ओम नेगी ने रजत पदक तथा नमन गोस्वामी, अंश राणा, हर्षित, विराज, शिवांश नायब ने अपने अपने आयु वर्गों में कांस्य पदक हासिल किया।

बालिकाओं में आल्या, वृत्तिका जोशी, अरुंधति, गुनगुन, तेजस्विनी, प्रियल, अर्चना, वैष्णवी खोलिया, इशिता, लता, प्रज्ञा सती ने स्वर्ण पदक देविशी लखेड़ा, मनसिमर, भूमि पलडिय़ा, कविता, मणिकर्णिका जोशी, निकिता ने रजत पदक तथा इनायरा शर्मा, अमिशी अग्रवाल, मेधा वर्मा, आराध्या, श्रेया पौडीयाल एवं अवनी ने अपने-अपने आयु वर्गों में कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान छोटे से लेकर बड़ों ने योग के विभिन्न आसनों में करतब दिखाकर मौजूद लोगों को हतप्रभ कर दिया। योग करतब देखकर दर्शकों लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा दी।