हल्द्वानी-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत से मिले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव जोशी, इन तीन लैबों में की कोरोना टेस्ट की मांग

हल्द्वानी-कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को एक ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी अब एक देशव्यापी संकट का रूप ले चुकी है। उत्तराखण्ड राज्य भी इससे अछूता नहीं रहा है। प्रदेश में लॉकडाउन के ढाई
 | 
हल्द्वानी-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत से मिले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव जोशी, इन तीन लैबों में की कोरोना टेस्ट की मांग

हल्द्वानी-कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को एक ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी अब एक देशव्यापी संकट का रूप ले चुकी है। उत्तराखण्ड राज्य भी इससे अछूता नहीं रहा है। प्रदेश में लॉकडाउन के ढाई महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी प्रदेश सरकार में कोरोना महामारी से लडऩे के लिए सबसे मूलभूत आवश्यकता टस्टिग क्षमता भी अब तक नहीं बढ़ा पायी। लगभग 45 लाख की आबादी वाले कुमाऊं मंडल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के अतिरिक्त एक भी नयी टेस्टिग लैब शुरू नहीं कर पायी ।

हल्द्वानी-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत से मिले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव जोशी, इन तीन लैबों में की कोरोना टेस्ट की मांग

उन्होंने मांग की कि टेस्टिग क्षमता बढ़ाने के लिये प्रत्येक जिला मुख्यालयों में टेस्टिंग लैब स्थापित किये जाये । प्रकाश जोशी ने भगत से कहा कि मुख्यमन्त्री द्वारा अल्मोड़ा स्थित मेडिकल कॉलेज में टेस्टिग लैब स्थापित करने की बात कही गयी थी। जिसके बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से तकनीकी विशेषज्ञों को चण्डीगढ़ पीजीआई हॉस्पिटल से कोरोना टेस्टिग का प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे भी एक अरसा हो गया है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की तरफ से टेस्टिग लैब शुरू करने का प्रस्ताव विगत एक माह से शासन में लम्बित पड़ा है ।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते इस प्रस्ताव के लिये बजट दे दिया होता तो अल्मोड़ा में भी एक उच्च क्षमता वाली टैस्टिग लैब शुरू हो गयी होती। जिससे कुमाऊं के पर्वतीय जिला अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ इत्यादि के लोगों का इसका लाभ मिल पाता। पन्तनगर विश्वविद्यालय में विश्वस्तरीय सुविधाएँ हैं तथा टेस्टिंग के लिए आवश्यक संसाधन हैं, उसका भी लाभ ये सरकार नहीं ले पायी। उन्होंने कहा कि आप एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के पद पर हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता तथा प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकर्ता होने के नाते आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस महामारी से उभरने के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए सरकार पर दबाव बनाये।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख, भोला दत्त भट्ट, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष संजय किरीला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं संयोजक राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कुमाऊँ मण्डल नीरज तिवारी, उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस भागीरथी विष्ट, पूर्व कनिष्ट ब्लॉक प्रमुख जया कर्नाटक, ब्लॉक अध्यक्ष कुन्दन नेगी, महेश काण्डपाल, राधा चौधरी आदि मौजूद थे।