हल्द्वानी-पुलिस ने बरामद किये 38 लाख के मोबाइल, देखिये सूची में कही आपका मोबाइल तो नहीं

हल्द्वानी- एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में मोबाइल रिकवरी सेल के द्वारा लगभग 304 मोबाइल बरामद किए गए। आज एसएसपी प्रिति ने बताया अक्टूबर 2020 6 फरवरी 2021 तक के कुल 304 मोबाइलों को पुलिस के द्वारा आज जगह-जगह से बरामद कर लिया गया है और जिनके मोबाइल गायब हुए थे उनके परिजन को दे
 | 
हल्द्वानी-पुलिस ने बरामद किये 38 लाख के मोबाइल, देखिये सूची में कही आपका मोबाइल तो नहीं

हल्द्वानी- एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में मोबाइल रिकवरी सेल के द्वारा लगभग 304 मोबाइल बरामद किए गए। आज एसएसपी प्रिति ने बताया अक्टूबर 2020 6 फरवरी 2021 तक के कुल 304 मोबाइलों को पुलिस के द्वारा आज जगह-जगह से बरामद कर लिया गया है और जिनके मोबाइल गायब हुए थे उनके परिजन को दे दिए गए हैं। अपने मोबाइल पाने के बाद परिजन काफी खुश नजर आए। एसएसपी ने बताया कि खोये मोबाइल बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो मोबाइल रिकवरी सेल के द्वारा आज लगभग 304 मोबाइल को रिकवर कर लिया गया है। मोबाइलों की कीमत 38 लाख 28800 बताई जा रही है जिसमें आई फोन, एमआई, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग और नोकिया एक प्लस, मोटरोला सहित कई कीमती मोबाइल है।

देहरादून-साइंस सिटी के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच समझौता, 173 करोड़ से परियोजना में लगेंगे पंख
वर्ष 2021 तक 2700 मोबाइल रिकवर किये गये। अब तक कुल मिलाकर उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल ऐप नैनीताल द्वारा माह अकटूबर 2020 से माह फरवरी 2021 तक के कुल 304 के मोबाइलों को रिकवर किया है।

देखिये मोबाइलों की लिस्ट

आईफोन 02 -95000रूपये
एमआई 25 -312500 रूपये
रेडमी 46-575000 रूपये
ओप्पो 48-624000 रूपये
विवो 64 -806400 रूपये
सैमसंग 25- 375000 रूपये
टेक्ननो 47- 493500 रूपये
आँनर 09- 85500 रूपये
आस्यूस 08- 76000 रूपये
नोकिया 11- 141900 रूपये
वन प्लस 05- 125000 रूपये
मोटो 09- 76500 रूपये
माईक्रोमैक्स 05- 42500 रूपये
कुल रिकवर मोबाइल 304 कीमत लगभग 3828800 रूपये