हल्द्वानी-पहाड़ की महिलाओं को सीएम को बड़ा तोहफा, इस खास योजना का मिलेगा लाभ

हल्द्वानी- आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचकर 26.18 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए पति की पैतृक संपत्ति पर सह खातेदार
 | 
हल्द्वानी-पहाड़ की महिलाओं को सीएम को बड़ा तोहफा, इस खास योजना का मिलेगा लाभ

हल्द्वानी- आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचकर 26.18 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए पति की पैतृक संपत्ति पर सह खातेदार बनाए जाने के निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताया। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू करने की बात कही।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना चलाने जा रही है। जिसके लिए आने वाले बजट में भी प्रावधान रखा जाएगा। यह योजना पहाड़ की महिलाओं की जीवन को बदलने में कारगर साबित होगी। इस योजना के तहत प्रदेश में घास काटने जाने वाली महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पहाड़ में घास काटने वाली महिलाएं अक्सर जंगलों में नदिया पार करते हुए दूरस्थ इलाकों में रोज अपने चार से 5 घंटे बर्बाद कर सर में घास की गठरी लेकर आती है लेकिन राज्य सरकार महिलाओं को इस घास की गठरी और अकाल मृत्यु से दूर रखने के लिए मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना चलाने जा रही है।