हल्द्वानी-जय अरिहंत स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों की वेश-भूषा में छात्रों लूटी वाहवाही

हल्द्वानी- जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का मालर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं के बढ़े हर्षों-उल्लास से शिक्षक दिवस का आयोजन
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहंत स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों की वेश-भूषा में छात्रों लूटी वाहवाही

हल्द्वानी- जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का मालर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हल्द्वानी-जय अरिहंत स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों की वेश-भूषा में छात्रों लूटी वाहवाही

छात्र-छात्राओं के बढ़े हर्षों-उल्लास से शिक्षक दिवस का आयोजन तथा प्रबंध किया तथा बच्चों द्वारा शिक्षकों की वेश-भूषा धारण कर उनके पात्रों का निर्वाह कर कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बनाया गया। बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस पर रंगारंग मनोरंजक प्रस्तुतियां कर शिक्षक दिवस पर बच्चों का शिक्षकों के प्रति प्रेम व आदर का प्रदर्शन किया गया।

हल्द्वानी-जय अरिहंत स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षकों की वेश-भूषा में छात्रों लूटी वाहवाही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय समिति के मुख्य सचिव अक्षत जैन तथा अभिषेक जैन के साथ-साथ बी.एड समिति के हैड डीगर सिंह रौतेला तथा प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी मौजूद थे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शिक्षकों को उनके उपनाम के टाइटल तथा पुरस्कार भेंट कर शिक्षकों के प्रति प्रेम जाहिर किया तथा शिक्षकों को मनोरंजक खेलों के माध्यम से शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया।