हल्द्वानी- इंस्प्रेसन के छात्रों ने जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में लहराया परचम, तीन होनहारों ने मारी बाजी

हल्द्वानी- जेईई (एडवांस्ड) 2020 के परीक्षा परिणाम में काठगोदाम स्थित इन्स्प्रेसन पब्लिक स्कूल के हर्षवर्धन चौबे ने (AIR -5238, EWS-509 रैंक ) गर्वित वर्मा ने (AIR-6911 केटेगरी रैंक -1211) कशिश वर्मा ( AIR -21131 केटेगरी रैंक 4850) हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस अप्रत्याशित सफलता पर विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ.
 | 
हल्द्वानी- इंस्प्रेसन के छात्रों ने जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में लहराया परचम, तीन होनहारों ने मारी बाजी

हल्द्वानी- जेईई (एडवांस्ड) 2020 के परीक्षा परिणाम में काठगोदाम स्थित इन्स्प्रेसन पब्लिक स्कूल के हर्षवर्धन चौबे ने  (AIR -5238, EWS-509 रैंक ) गर्वित वर्मा ने (AIR-6911 केटेगरी रैंक -1211) कशिश वर्मा  ( AIR -21131 केटेगरी रैंक 4850) हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस अप्रत्याशित सफलता पर विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बलूटिया, प्रधानाचार्य संजीव स्टीफन एवं विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सफल विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी ह। सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार एवं अपने माता -पिता को दिया है।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub