हल्द्वानी-आधा दर्जन दुग्ध विक्रेताओं पर प्रशासन की छापेमारी, इन दुकानों के भरे सेंपल

हल्द्वानी- जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद आज हल्द्वानी में सुबह आंचल दूध की सेंपलिंग प्रशासनिक अधिकारियों तथा खाद्य महकमे की अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस दौरान कार्यवाही करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन आंचल दुग्ध विक्रेताओं के यहां छापामारी कर दूध के सैंपल लिए गए।
 | 
हल्द्वानी-आधा दर्जन दुग्ध विक्रेताओं पर प्रशासन की छापेमारी, इन दुकानों के भरे सेंपल

हल्द्वानी- जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद आज हल्द्वानी में सुबह आंचल दूध की सेंपलिंग प्रशासनिक अधिकारियों तथा खाद्य महकमे की अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस दौरान कार्यवाही करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन आंचल दुग्ध विक्रेताओं के यहां छापामारी कर दूध के सैंपल लिए गए। अचानक हुई छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

हल्द्वानी-आधा दर्जन दुग्ध विक्रेताओं पर प्रशासन की छापेमारी, इन दुकानों के भरे सेंपल

छापेमारी टीम ने मंगल पड़ाव स्थित आंचल सहकारी डेरी सिटी मार्ट, कालाढूंगी रोड गोरा प्रोविजन स्टोर गैस गोदाम चौराहा, एंपायर स्टोर नैनीताल रोड तथा ललिता भट्ट व राम शर्मा के यहां से दूध के सैंपल एकत्रित किये।

हल्द्वानी-आधा दर्जन दुग्ध विक्रेताओं पर प्रशासन की छापेमारी, इन दुकानों के भरे सेंपल

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि थैली में पैक आंचल दूध के पैकेट जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के मानकों के अनुसार नहीं पाई जाती है तो दूध निर्माता एवं विक्रेता के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा नंदकिशोर तहसीलदार प्रहलाद राम तथा नायब तहसीलदार महेंद्र जोशी मौजूद थे।