हल्द्वानी-6027 बच्चों को मिलेगी निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, ऐसे हुआ चयन
हल्द्वानी-नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी एवं पब्लिक स्कूलों में नए सत्र 2020-21 में मुफ्त दाखिले के लिए छह जिलों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इसमें 6027 बच्चों का चयन किया गया है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं
| Aug 30, 2020, 10:59 IST
हल्द्वानी-नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी एवं पब्लिक स्कूलों में नए सत्र 2020-21 में मुफ्त दाखिले के लिए छह जिलों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इसमें 6027 बच्चों का चयन किया गया है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली गयी। चयनित बच्चों की सूची जिलों के उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 31 अगस्त को चस्पा की जाएगी।
आरक्षित 20260 के सापेक्ष केवल 11262 ऑनलाइन आवेदन जमा हुए थे। बच्चों को उनके चयन की सूचना एसएमएस के माध्यम से उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भेजी गई है।
WhatsApp
Group
Join Now
