हल्दूचौड़-जय अरिहंत में मची गणतंत्र दिवस की धूम, संविधान पालन की दिलाई शपथ
Halduchour News- 26 जनवरी के शुभ अवसर पर जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने विद्या पुष्प एकेडमी सोसायटी के बैनर तले देश का 71वां गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस दौरान ध्वजारोहण संस्था के चैयरमैन सुनील कुमार जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संविधान पालन की शपथ दिलाई गई तथा कई देशभक्ति गीतों
| Jan 27, 2020, 11:42 IST
Halduchour News- 26 जनवरी के शुभ अवसर पर जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने विद्या पुष्प एकेडमी सोसायटी के बैनर तले देश का 71वां गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस दौरान ध्वजारोहण संस्था के चैयरमैन सुनील कुमार जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संविधान पालन की शपथ दिलाई गई तथा कई देशभक्ति गीतों से परिसर गूंज उठा।

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट
इस दौरान ग्रुप के उपाध्यक्ष अक्षत जैन, सचिव अभिषेक जैन, बीएड विभागाध्यक्ष डीएस. रौतेला, जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी सहित पूरे ग्रुप के शिक्षक व स्टाफ मौजूद थे।
WhatsApp
Group
Join Now
