लालकुआं- घर में बैठकर ऐसे ठगे चोर ने युवक के 33 हजार, जानिए क्या था मामला

लालकुआं में रहने वाले फिरोज खान को शुक्रवार को एक अनजान नम्बर से काॅल आया जिसमें बात कर रहे युवक ने फिरोज को कहा कि फिरोज आपकी 25 लाख की लौटरी लग चुकी है। लेकिन काॅलर्स ने ईनामी धनराशि अदा करने पहले फिरोज के साथ कुछ शर्ते रखी। जिसमें काॅलर्स ने फिरोज को पहले 8
 | 
लालकुआं- घर में बैठकर ऐसे ठगे चोर ने युवक के 33 हजार, जानिए क्या था मामला

लालकुआं में रहने वाले फिरोज खान को शुक्रवार को एक अनजान नम्बर से काॅल आया जिसमें बात कर रहे युवक ने फिरोज को कहा कि फिरोज आपकी 25 लाख की लौटरी लग चुकी है। लेकिन काॅलर्स ने ईनामी धनराशि अदा करने पहले फिरोज के साथ कुछ शर्ते रखी। जिसमें काॅलर्स ने फिरोज को पहले 8 हजार रूपये भेजने को कहा। फिरोज के द्वारा पैसे भेजे जाने पर करीब 15 मिनट के बाद युवक ने दुबारा से फोन किया और 25 हजार रूपये फिर सेसम्बंधित खाते पर भेजने को कहा। फिरोज को युवक ने नकली नोटों की फोटो जो अलमरी में रखी थी। व्हाट्सएप में दिखाई। ताकि फिरोज को शक ना हो जाए। काॅलर्स के कहने पर फिरोज ने फिर से 25 हजार रूपये उसके खाते पर भेज दिए। इस दौरान फिरोज को काॅलर्स ने कुछ देर प्रतीक्षा करने को कहा लेकिन फिरोज द्वारा काफी लम्बे समय तक इंतजार करने के बाद भी काॅलर्स ने फिरोज के खाते में लौटरी की ईनामी धनराशि नही डाली काॅलर्स फिरोज को और पैसे भेजने के लिए कहने लगा। इस दौरान फिरोज को शक होने लगा कि काॅलर्स उन्हें बेवकूफ बना रहा है। फिरोज खान संजयनगर बजरी कंपनी के निवासी है वह एक मौटर मैकेनिक है। फिरोज खान ने घटना कि सूचना पुलिस को दी पुलिस अब इस मामले कि जांच कर रही है।