लालकुआं-अब यहां मकान के ऊपर गिरा बिजली का पोल, ऐसे टल गया बड़ा हादसा

लालकुआं-एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आयी है। आज फिर लालकुआं में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक जर्जर पोल टूटकर एक मकान की छत पर जा गिरा। हादसे के बड़ा हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि उस समय बाजार खुली नहीं थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। देहरादून-सुबह-सुबह लाल
 | 
लालकुआं-अब यहां मकान के ऊपर गिरा बिजली का पोल, ऐसे टल गया बड़ा हादसा

लालकुआं-एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आयी है। आज फिर लालकुआं में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक जर्जर पोल टूटकर एक मकान की छत पर जा गिरा। हादसे के बड़ा हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि उस समय बाजार खुली नहीं थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

देहरादून-सुबह-सुबह लाल तप्पड़ फ्लाईओवर पहुंचे सीएम, जानिये क्या है पूरा मामला

मामला लालकुआं के संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी मार्ग का है जहां आज एक जर्जर बिजली का पोल दुकानदार नवाब खान के मकान की छत पर जा गिरा। गनीमत रही कि हादसा बाजार खुलने से पहले हुआ तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग नहीं चेता। स्थानीय नागरिक इमरान खान का कहना है कि क्षेत्र में जर्जर पोलों की काफी संख्या है। जिनसे किसी भी समय हादसा हो सकता है। उन्होंने जल्द इन पोलों को बदलने की मांग की।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub