रुद्रपुर-अब नई तकनीक से ऐसे होगा डायबिटीज का इलाज, डॉ. अभिषेक ने दी ये अहम जानकारी

रुद्रपुर- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखण्ड द्वारा मेडिकल मेडिकोलीगल विषय पर लाइव प्रसारित वेबनार में पुरानी मधुमेह की जटिलता विषय पर जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. अभिषेक गुप्ता ने उत्तराखंड आईएमए एवं उत्तराखंड आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके. सिरोही का आभार जताते हुए डायबिटीज एवं डायबिटीज से होने वाली बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, रेटिनोपेथी
 | 
रुद्रपुर-अब नई तकनीक से ऐसे होगा डायबिटीज का इलाज, डॉ. अभिषेक ने दी ये अहम जानकारी

रुद्रपुर- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखण्ड द्वारा मेडिकल मेडिकोलीगल विषय पर लाइव प्रसारित वेबनार में पुरानी मधुमेह की जटिलता विषय पर जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. अभिषेक गुप्ता ने उत्तराखंड आईएमए एवं उत्तराखंड आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके. सिरोही का आभार जताते हुए डायबिटीज एवं डायबिटीज से होने वाली बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, रेटिनोपेथी (आंख का पर्दा खराब होना), गुर्दे की खराबी एवं डायलिसिस की जरूरत पडऩा, पैरालिसिस स्ट्रोकपक्षाघात विषय पर चर्चा की। यह प्रोग्राम जूम एप के द्वारा लाइव किया गया। इसके अलावा यह कार्यक्रम यू-ट्यूब, फेसबुक, ओर्थो टीवी पर प्रसारित किया गया।

अन्य चिकित्सकों ने भी मेडिकोलीगल विषयों पर अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक गुप्ता ने डायबिटीज के इलाज से जुड़ी नवीनतम तकनीक एवं इलाज पर चर्चा की। उत्तराखंड एवं पश्चिमी यूपी के हजारों चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने इस डिजिटल कॉन्फ्रेंस को अटेंड किया। सभी ने डॉ अभिषेक गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी को काफी सराहा। साथ ही डायबिटीज के इलाज को लेकर उनके संकल्प को लेकर काफी प्रशंसा की। उत्तराखंड में पहली बार डॉ अभिषेक गुप्ता ने डायबिटीज को लेकर एक समर्पित हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की स्थापना की है जो न केवल उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश के रोगियों को भी लाभान्वित कर रहा है।

इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, सुशीला तिवारी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अरुण जोशी, डॉ. यतेंद्र सिंह समेत राजनीतिक अन्य चिकित्सा जगत के विभिन्न लोगों ने डॉ अभिषेक गुप्ता को बधाइयां दी।