अल्मोड़ा-उफनाते नाले में बही 30 सवारियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

अल्मोड़ा-लगातार हो रही बारिश से पहाड़ के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज गैरसैण को जा रही एक बस उफनाते गधेरे में बह गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि भरी बस को बहा ले गया। मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। बताया
 | 
अल्मोड़ा-उफनाते नाले में बही 30 सवारियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

अल्मोड़ा-लगातार हो रही बारिश से पहाड़ के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज गैरसैण को जा रही एक बस उफनाते गधेरे में बह गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि भरी बस को बहा ले गया। मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन चालक लापता है।

अल्मोड़ा-उफनाते नाले में बही 30 सवारियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

रामनगर- उफनाए नाले के बीचोबीच फंसी महिला, सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे लोग

यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

जेएमओ की बस आज सुबह रामनगर से करीब तीस सवारियां लेकर गैरसैंण की ओर रवाना हुई। लेकिन सुअरखाल गधेरे को पास करने के चक्कर में बस उफान की चपेट में आ गई और तेज बहाव के साथ पानी के साथ वह गई है। सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके की ओर रवाना हो गई। जहां यात्रियों को सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। लेकिन चालक का पता नहीं है