नैनीताल - STF पर गोली चलाने वाला तस्कर भालू की पित्त के साथ गिरफ्तार, खनस्यूं थाने में चल रही पूछताछ, दूसरे की तलाश जारी 
 

 | 
नैनीताल - STF पर गोली चलाने वाला तस्कर भालू की पित्त के साथ गिरफ्तार, खनस्यूं थाने में चल रही पूछताछ, दूसरे की तलाश जारी 

हल्द्वानी - खनस्यूं थाना क्षेत्र के पतलोट में शनिवार शाम वन्यजीव और चरस तस्करों की तलाश में गई एसटीएफ टीम पर तस्करों ने अचानक फायरिंग कर दी। घटना में एसटीएफ के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया और एक स्थानीय काश्तकार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके से एक तस्कर को दो भालू की पित्त के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा तस्कर जंगल में फरार है जिसकी तलाश लगातार जारी है।

शनिवार को करीब 4:30 बजे एसटीएफ टीम दबिश देने पतलोट क्षेत्र में पहुंची ही थी कि आरोपियों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोली एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया के पेट में जा लगी, जबकि एक अन्य गोली 69 वर्षीय स्थानीय काश्तकार नरसिंह के जबड़े को छूकर निकल गई। घायल होने के तुरंत बाद दोनों को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। रविवार को दोनों को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

घटना के दौरान एसटीएफ टीम ने मौके से चंपावत निवासी वन्यजीव तस्कर सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दो भालुओं की पित्त (Bear Bile) बरामद की गई, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

पंतनगर एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ खनस्यू थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उससे पूछताछ चल रही है। दूसरा तस्कर धलौड़ा के जंगल की ओर भाग गया था, जिसकी तलाश के लिए पुलिस व एसटीएफ की टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं।

WhatsApp Group Join Now