हल्द्वानी - नगर निगम की कार्रवाई, यहां डेढ़ एकड़ नजूल भूमि को लिया कब्जे में, प्लाटिंग कर हो रही थी बेचने की कोशिश

हल्द्वानी - निकाय चुनाव ख़त्म होते ही अब एक बार फिर नगर निगम द्वारा नजूल भूमि (सरकारी भूमि) को कब्जे में लेने का कार्य फिर से शुरू किया गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से बचाना और उसे जनसामान्य के हित में उपयोग करना है। शनिवार को मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उपनगर आयुक्त तुषार सैनी के नेतृत्व में अब्दुल्ला बिल्डिंग के पीछे लगभग डेढ़ एकड़ नजूल भूमि को नगर निगम ने अपने कब्जे में लिया। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि यह जानकारी मिली थी कि कुछ लोग इस भूमि को प्लाटिंग करके बेचने की कोशिश कर रहे थे।

इसी तरह, नगर निगम ने रामेश्वर ट्रस्ट मंगल पड़ाव के पास स्थित पूर्व के तांगा स्टैंड को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जनता के हित में की गई है ताकि इन भूमियों का उपयोग शहर की जनता के लिए आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुधारने में किया जा सके। साथ ही, इससे सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से बचाने में भी मदद मिलेगी। नगर निगम का यह कदम शहर में सरकारी भूमि के दुरुपयोग को रोकने और उसे सार्वजनिक हित में उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
