भीमताल-ग्राफिक एरिया हिल में हुआ सेमीनार, इन छात्रों ने मारी बाजी

 | 

भीमताल -डिपार्टमेन्ट ऑफ एलाइड सांइसेज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी  भीमताल परिसर के तत्वाधान में एक राष्ट्रीय सेमीनार " रोल ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी इन इनवायरलमेन्टल ससटेनबिलीटी ' विषय पर किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर के निदेशक प्रो. डॉ. एमसी  लोहानी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा नेगी द्वारा प्रतिष्ठित वक्ताओं का स्वागत किया गया 

 सेमीनार में वक्ताओं ने अलग - अलग विषयों पर अपने शोध कार्यों को छात्रों व शोधकर्ताओं के साथ निम्नलिखित शीर्षकों पर साझा किया । 1. Waste to wealth- successful Journey by Prof. N.G. Sahoo . 2. Air Pollution and climate change : A Himalayan Perceptive by Dr. Narendra Singh 3. Gross Environmental Product Ecological Responsibility by Dr. Reema Pant यह सेमीनार छात्रों व शोधार्थियों के लिये उक्त विषय में विद्या प्राप्ति का एक उत्कृष्ट मंच था जहाँ उन्होंने अपनी जिज्ञासाओं को वक्ताओं के साथ साझा किया । इस सेमीनार में Article writing Competition on climate change विषय के विजेताओं को पुरूष्कृत किया गया जिसमें प्रथम हिमांशु सिंह, द्वितीय आकाश शुक्ला, तृतीय अनन्य मेहरा तथा कोमल बोहरा द्वारा प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में प्रो. आरएस रावत, डॉ. अमित मित्तल, डॉ. कविता अजय जोशी, डॉ. दीपा नैनवाल, राजेन्द्र सिंह विष्ट, किरन जोशी तथा नर्सिग विभाग की प्रधानाचार्या हंसी नेगी मौजूद रही।