रामनगर-यहां मिली पीरूमदारा की लापता युवती, ऐसे युवती तक पहुंची पुलिस
| Jun 23, 2021, 11:48 IST
रामनगर-टांडा मल्लू पीरुमदारा रामनगर निवासी एक 18 साल युवती घर से नाराज होकर बिना बताए कही चली गई। उसकेे लापता होने की तहरीर कोतवाली रामनगर में दी गई। लापता युवती जांच दिलीप कुमार द्वारा की गई। प्रभारी निरीक्षक रामनगर के दिशा-निर्देशन पर दिलीप कुमार चौकी पीरुमदारा ने गुमशुदा युवती को देहरादून से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पूछताछ में पता चला कि युवती अपने घर वालों से नाराज होकर अपनी दोस्त के घर देहरादून चली गई थी। गुमशुदा युवती के सकुशल मिलने पर परिवार जनों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
WhatsApp
Group
Join Now
