बैलपड़ाव - कोटाबाग ब्लॉक की रतनपुर क्षेत्र पंचायत सीट से MP की पत्नी ने भरा नामांकन, विकास को बताया प्राथमिकता

कोटाबाग - ब्लॉक की रतनपुर क्षेत्र पंचायत सीट से समाजसेवी कृपाल सिंह उर्फ एमपी की पत्नी मनप्रीत कौर ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद (BDC) के लिए नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपने शैक्षणिक योग्यता एम.ए. बताते हुए कहा कि उनका परिवार वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय रहा है और अब विकास कार्यों को गति देने के लिए पंचायत प्रतिनिधि बनना चाहती हैं।

प्राथमिकताएं जो गिनाईं -
मनप्रीत कौर ने बताया कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिला, तो उनके क्षेत्र में सड़कें दुरुस्त करवाई जाएंगी। उदयपुरी-बिशनपुर रोड का पूर्ण निर्माण होगा। बेलपड़ाव और बंदरजूड़ा में यात्री प्रतीक्षालय बनवाए जाएंगे। पेयजल संकट वाले इलाकों में पेयजल टंकियों की स्थापना की जाएगी। क्षेत्र में सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए इलाके में क्रिकेट और वॉलीबॉल ग्राउंड भी बनवाए जाएंगे। शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।

समाज सेवा की पृष्ठभूमि -
मनप्रीत कौर के पति कृपाल सिंह उर्फ एमपी भी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और भाजपा नैनीताल ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वे भाजपा कोटाबाग मंडल के मंडल मंत्री हैं। पूर्व में ही कोटाबाग मंडल युवा मोर्चा महामंत्री भी रह चुके हैं। मनप्रीत कौर ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से बैलपड़ाव-रतनपुर के कई इलाकों में अपने स्तर पर निःशुल्क टैंकरों से पानी की आपूर्ति कर रही हैं और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।
ब्लॉक प्रमुख पद की भी जताई दावेदारी -
मनप्रीत कौर ने कहा कि यदि इस बार ब्लॉक प्रमुख पद महिला आरक्षित होता है, तो उनकी मजबूत दावेदारी रहेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता उन्हें सेवा का अवसर देगी तो वह क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगी।