नैनीताल-कोरोना के कहर से कुमाऊं विवि ने स्थगित की परीक्षाएं, पढिय़े पूरी खबर

 | 

नैनीताल-कोरोना के कहर ने एक बार फिर परीक्षाओं पर पानी फेर दिया है। जिसके बाद कुमाऊं विवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही 22 मई से प्रस्तावित वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है। साथ ही सेमेस्टर के छात्रों की सोमवार से अगले सेमेस्टर की तक की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है।

शुक्रवार को विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो एनके जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की ऑनलाइन आपात बैठक हुई। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य, डीन व डायरेक्टर जुड़े। कुलपति ने बताया कि कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डीएसबी केन्फील्ड हॉस्टल के छात्र भी कोविड पॉजिटिव आये हैं। छात्र प्रतिनिधियों ने भी मांग की थी। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए  स्नातक में प्रथम, तृतीय व पंचम तथा स्नातकोत्तर में प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा 22 मई से प्रस्तावित वार्षिक मोड वाली परीक्षा भी स्थगित की गई है। राज्य सरकार, भारत सरकार व यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार बाद में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई बाधित ना होए ऐसे में उनके अगले सेमेस्टर की पढ़ाई सोमवार से ऑनलाइन शुरू होगी। 

WhatsApp Group Join Now